अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

काम करते समय खाई में गिरे तीन मजदूर, दो की मौत एक की हालत गंभीर।

कुल्लू जिले के बंजार उपमण्डल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मशीयार में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां काम करते वक्त 3 मजदूर खाई में जा गिरे। हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों की पहचान छापे राम पुत्र मंसाराम (37 वर्ष) गांव थानेगाड तहसील बंजार व जीतराम (49 वर्ष) पुत्र कमली राम गांव थानेगाड तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। इसके अलावा लोत राम गांव थानेगाड तहसील बंजार (42 वर्ष) घायल हुआ है।
 स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी बंजार पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों के शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक इस हादसे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। बंजार पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में पाया गया है कि तीनों युवक तार स्पेन के जरिए लकड़ी का खंबा ला रहे थे। इसी दौरान उनका पांव फिसल गया और तीनों व्यक्ति सीधे खंबे के साथ खाई में जा गिरे। उनमें से एक व्यक्ति बीच में अटक गया, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बंजार पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment