Breaking News

10/recent/ticker-posts

लडोवाल हाईवे पर कार पोल से टकराई, 1 की मौत, 2 जख्मी

ABD NEWS- पंजाब के लुधियाना में बड़ी सड़क दुर्घटना का समाचार मिला है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार बता दे घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है जब ऑल्टो गाड़ी में तीन युवक सवार थे और लुधियाना से जालंधर जा रहे थे। 



तभी लाडोवाल फ्लाईओवर के नीचे पोल से गाड़ी टकराने के कारण गाड़ी में दो-तीन लोगों को चोटें आईं। गाड़ी में सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।  

हादसे के बाद  इलाज के लिए फिल्लौर सिविल अस्पताल लाया गया, उनमें से एक भरत नाम के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई और बाकी दो युवक मणि और मुकेश को तुरंत जालंधर अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

भरत नाम का युवक कुम्हार मंडी लुधियाना का रहने वाला है और दूसरा युवक फगवाड़ा का और तीसरा जालंधर का रहने वाला है। 

Car collides with pole on Ladowal Highway, 1 dead, 2 injured

Post a Comment

0 Comments