टाहलीवाल (ऊना)। क्षेत्र के बेला बाथू में सोमवार को हुई दुर्घटना में एक धान से लदी ट्रॉली नाले में पलट गई। इससे क्षेत्र के किसान को हजारों रुपये का नुकसान हो गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के किसान प्रिंस राणा अपनी फसल को ट्रॉली में लादकर रविवार रात को मंडी जा रहा था। इसी दौरान अचानक अस्थाई रूप से नाले के ऊपर बनी पुलिया में ट्रॉली का पहिया जमीन में धंस गया। इससे ट्रॉली में लदी 50 क्विंटल धान पानी में गिर गई। ज्यादातर फसल पानी में डूब गई। प्रिंस राणा ने बताया कि उनको करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ और हल्की चोटें भी आई। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि उन्होंने खेतों से सड़क तक जाने के लिए रास्ते में पड़ते एक नाले पर अस्थाई पुल का निर्माण किया था, लेकिन स्वां नदी की ओर से इस रास्ते से रेत लेकर आने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली की वजह से पुल को क्षति पहुंची और इसी वजह से यह हादसा हुआ। किसानों में कुलविंदर सिंह, चैन सिंह, अनिल कुमार, गगनदीप, प्रमोद राणा, प्रिंस राणा आदि ने ग्राम पंचायत प्रधान सुरेखा राणा से बेला की ओर जाने वाले मार्ग को जल्दी दुरुस्त करने की गुहार लगाई। पंचायत प्रधान सुरेखा राणा ने बताया कि किसानों की समस्या को हल करने का प्रयास जारी है। जल्द उक्त रास्ते को पक्का करने की प्रक्रिया पर कार्य किया जाएगा।
Una News: बेला बाथू में धान से लदी ट्रॉली नाले में पलटी, किसान को लाखों रुपये का नुकसान
shimla,iit mandi,chamba weather,Kinnaur,lahaul and spiti,iim sirmaur,una,kangra weather,nit hamirpur,hpu student portal,hpu result,ignou,hpbose,