अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

राजकीय महाविद्यालय आनी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत निकाली गई अमृत कलश यात्रा'।

Degree college Anni, NSS, meri mati mera desh, kalash yatra
राजकीय महाविद्यालय आनी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को महाविद्यालय परिसर में 'अमृत कलश यात्रा' निकाली एवम् 'पंच प्रण शपथ' ली गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रोफ़ेसर नरेंद्र पॉल द्वारा अमृत कलश में मिट्टी व चावल डालकर की गई।
 इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्गों, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों और छात्रों के द्वारा अपने घर से लाई हुई मिट्टी और चावल को 'अमृत कलश' में एकत्रित किया और महाविद्यालय परिसर में “देश की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे हम करेंगे", "भारत सरकार का यही संदेश, मेरी माटी, मेरा देश”, “मेरी माटी मेरा देश, यही हमारी संस्कृति विशेष" व ‘माटी को नमन, वीरों को वंदन’  जैसे नारे  एवं देशभक्ति गीतों को गाते हुए 'अमृत कलश यात्रा' निकाली गई। तदोपरांत स्वयंसेवियों तथा छात्रों ने मिलकर पंच प्रण शपथ ली। इस कार्यक्रम की अगुवाई एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर विजय कुमार ने कीl। 

Post a Comment