Breaking News

10/recent/ticker-posts

दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को एसएफआई धामी इकाई द्वारा कमेटी का गठन किया गया।

 

,STUDENTS' FEDERATION OF INDIA (SFI)DHAMI UNIT


दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को एसएफआई धामी  इकाई द्वारा कमेटी का गठन किया गया। जिमसे 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमे हिमांशु को अध्यक्ष और कृति ठाकुर को सचिव चुना गया


कमेटी का गठन एसएफआई शहरी कमेटी शिमला अध्यक्ष  कॉमरेड नीतीश राजटा और सह सचिव अखिल मांटा की अध्यक्षता में किया गया ।

नीतीश राजटा ने कहा कि हम देखते है शिमला शहर से दूर गांव में स्तिथ कॉलेज में छात्र दूर दराज के क्षेत्र से आते है और उन्हें यातायात की समस्याओं से जूझना पड़ता है और एसएफआई लंबे समय से मांग करती रही  है की 25 किलोमीटर की दायरे से आने वाले छात्रों के लिए निशुल्क बस सुविधा का प्रावधान किया जाना चाहिए।



   शहरी कमेटी सह सचिव अखिल ने कहा कि आज तमाम छात्र समुदाय को समाज और देश में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का  सामना करना पड़ रहा है और आज किस तरह पूंजीवादी  ताकतें समाज पर हावी हो रहे है।और किस प्रकार लगातार  सार्वजनिक शिक्षा को  खत्म किया जा रहा है और शिक्षा के निजीकरण किया जा रहा है। और  देश की सार्वजनिक संपत्ति को बेचने का काम केंद्र की बीजेपी सरकार कर रही है और  आने वाले समय में छात्र संघ चुनाव, पीटीए और छात्रावास जैसे मुद्दे को लेकर संघर्ष को और तेज करने की आवश्यकता है।




अंत में नव निर्वाचित कमेटी की बैठक हुई और 

भविष्य के कार्य को लेकर और आने वाले समय में छात्र मुद्दों को लेकर संघर्ष को और तेज करने के लिए रणनीति बनाने का निर्णय किया गया।

Post a Comment

0 Comments