अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

जग़ातखना में बस स्टैंड और पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या।

 गब्बर सिंह वैदिक,ब्यूरो ब्रौ - जगातखाना

(अखंड भारत दर्पण राष्ट्रीय समाचार पोर्टल)




जग़ातखना में बस स्टैंड और पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या-

निरमंड खण्ड में दस पंचायतों के केंद्र बिंदु जग़ातखाना में पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या है! यहाँ पर हमेशा लगभग हजारो की संख्या में आम जनता बस और छोटी गाड़ियों में सफर करते हैं!पार्किंग की सुविधा न होने के कारण यहाँ आए दिन जाम लगा रहता है! सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब बस में लोगो को चढ़ना व उतरना पड़ता हैं!जाम लगने का मुख्य कारण दोनों तरफ गाड़ियों का खड़ा करना भी है!अगर गाड़ियों को एक तरफ खड़ा करेंगें तो जाम समस्या काफी हद तक कम हो सकती है!सरकार और प्रशासन से यह मांग करते है कि जग़ातखाना में बस स्टैंड और पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करें!

यूट्यूब पर वीडियो देखें

https://youtu.be/IagzGKPTrAg

Post a Comment