अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

निर्वाचन आयोग ने जारी की टूटू, चौपाल व धर्मपुर विकास खंडों के चुनावों की अधिसूचना ।

 हिमाचल प्रदेश निर्वाचन आयोग ने जिला शिमला के विकासखंड टूटू व चौपाल तथा जिला मंडी के विकासखंड धर्मपुर और नवगठित पंचायतों में हुई अचानक से रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है | इच्छुक प्रत्याशी अपना नामांकन 22 से 24 मार्च 2021 तक जमा करा सकते हैं जिनकी जांच 25 मार्च को निर्वाचन /सहायक निर्वाचन अधिकारी  करेंगे।निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इच्छुक प्रत्याशी 27 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 3बजे तक अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। 7 अप्रैल को प्रातः 8 से 4 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालय में शाम को वार्ड सदस्य, प्रधान ,उप प्रधान पद की मतगणना के बाद  परिणाम घोषित किया जाएगा । प्रवक्ता ने बताया कि अगर किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो वह 15 मार्च 2021 तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त को प्रपत्र-2 पर दोहरी प्रति में मात्र 2 रुपये का शुल्क अदा कर प्रस्तुत कर सकता है।

Post a Comment