Breaking News

10/recent/ticker-posts

हिमाचल 24 घण्टे समाचार बुलेटिन। HIMACHAL 24 HOURS NEWS BULLETIN.30/03/2021

1 मंडी में देवता माधव राय की जलेब बिल्कुल सादे तरीके से निकाल कर मनाई होली। 2 जिला सोलन विकास खण्ड चंडी के अंतर्गत गांव घड़सी में एक साथ 22 लोग कोरोना पॉजिटिव। 3लाहौल स्पीति में 75 दिनों तक चले स्नो फैस्टिवल का मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने इंटरनेट के जरिए किया समापन लाहौल स्पीति में 75 दिनों तक चले स्नो फैस्टिवल का मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने इंटरनेट के जरिए किया समापन। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह उत्सव जिले की विविध सांस्कृतिक रीति रिवाज पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने में मददगार साबित होगा। 4 टूरिस्ट के लिए कोविड रिपोर्ट। टूरिस्ट के लिए कोविड रिपोर्ट। जरुरी राजधानी शिमला में अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो पर्यटकों के लिए कोविड रिपोर्ट अनिवार्य की जा सकती है। 5.गोशाल गांव व उपमंडल के अन्य गांवों में होली पर्व के शुभ अवसर पर फाग पर्व को बड़ी धूमधाम से रविवार को मनाया गया

Post a Comment

0 Comments