अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

सितंबर 2021 तक सभी बैंकों में शुरू किया जाएगा इमेज आधारित चेक ट्रंकेशन |

भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर 2021 तक बैंक की सभी शाखाओं में इमेज आधारित चेक ट्रंकेशन सिस्टम लागू करने को कहा है | इस सिस्टम के लागू होने से चेक का क्लीयरेंस तेजी से होगा और ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी | चेक ट्रंकेशन सिस्टम चेक क्लियर करने की ऐसी प्रक्रिया है जिसमें चेक की इमेज ले कर उससे क्लियर किया जाता है | पुरानी व्यवस्था में चेक को क्लियर करने में काफी समय लग जाता है और ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है | ग्राहकों को चेक क्लियर करने में आसानी हो इसलिए रिजर्व बैंक ने पिछले महीने अखिल भारतीय स्तर पर CTS को लागू  करने का ऐलान किया था |इसके तहत सभी बैंक शाखाओं को इमेज आधारित क्लीयरिंग सिस्टम के तहत लिया जाएगा |  2010 से CTS का इस्तेमाल हो रहा है इसके तहत 150000 बैंक शाखाएं आती है | रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि 30 सितंबर 2021 तक सभी बैंक शाखाओं में इमेज आधारित  सिस्टम लागू किया जाए | इसके लिए बैंक कोई भी मॉडल अपनाने को स्वतंत्र है |

Post a Comment