Breaking News

10/recent/ticker-posts

आदर्श युवा मंडल गाड़ ने किया टीकाकरण में सहयोग I

सम्पूर्ण देश  में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है इसी के तहत ग्राम पंचायत बखनाओं के उप स्वास्थ्य केंद्र गाड़ में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को शनिवार को  कोरोना का टीका लगाया गया। कोरोना के टीके  को लगाने के लिए आदर्श  युवा मंडल गाड़  के सदस्यों द्वारा अपनी स्वेच्छा से सेवाएं प्रदान की गई । आदर्श युवा मंडल गाड़ के सदस्यों द्वारा सभी दूर दराज से आए लोगो का जल पान करा करके कोरोना टीका लगाने के लिए प्रेरित किया। सदस्यो द्वारा सभी बजुर्गों के हाथो को अच्छी तरह से सेनिटाईज किया एवं एक एक  बुजुर्ग को कोरोना टीका लगाने मे सहयोग किया। 
 इस  अवसर पर आदर्श युवा मंडल गाड़ के प्रधान संजय छोटू ने स्थानीय ग्रामीणों  गाड़, डीम, शिकारी, खबाच, पनखड़, काथला गोहाँती,  के सभी 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों से  आग्रह किया कि वे अपनी बारी आने पर स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना कोरोना का टीका  जरूर लगवाएं ।  स्वास्थ्य कर्मचारी संतोष कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज स्वास्थ्य  उपकेंद्र गाड़ मे कुल  32 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया । 
इस अवसर पर  स्वास्थ्य कर्मचारी संतोष कुमारी,  सरोज ठाकुर,  सुषमा ठाकुर,  आदर्श युवा मंडल गाड़  के प्रधान संजय  छोटू , सचिव सुरेखा काकी, अंश, चिराग, सारिका, आदर्श आदि सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments