अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

घर में सो रहे पति, पत्नी और बेटे की गला रेतकर हत्या, लाशें देखकर चीखता रह गया 14 साल का आशीष

shimla temperature,weather in shimla 10 days,delhi to shimla distance,chandigarh to shimla distance,temperature in shimla,kinnaur kailash,
 यूपी न्यूज:यूपी के गाजीपुर में सोमवार सुबह तिहरे हत्याकांड की खबर ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। यहां घर में सो रहे पति-पत्नी और उनके बेटे की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस का कहना है कि पूरी योजना बनाकर इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। घटना में माता-पिता के साथ बड़े बेटे की भी मौत हो गई, जबकि छोटा बेटा गांव में ऑर्केस्ट्रा देखने गया था। घटना गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के खिलवा कुसम्ही कला गांव की है।
छोटे बेटे आशीष का कहना है कि रात दो बजे जब वह ऑर्केस्ट्रा देखकर लौटा तो बाहर सो रहे माता-पिता खून से लथपथ मृत पड़े थे। वह शोर मचाते हुए घर में सो रहे अपने बड़े भाई को जगाने दौड़ा, लेकिन वह भी मृत पड़ा था। मौके पर पहुंचे गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि तीनों के गले पर वार किया गया था।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार परिवार के मुखिया मुंशी बिंद (उम्र 45 वर्ष) और उनकी पत्नी देवंती देवी (उम्र 40 वर्ष) घर के बाहर झोपड़ी में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे। बड़ा बेटा रामशीष बिंद (उम्र 20 वर्ष) घर के अंदर सो रहा था जबकि छोटा बेटा आशीष बिंद (उम्र 14 वर्ष) गांव में आर्केस्ट्रा देखने गया था।

रात दो बजे जब वह वापस लौटा तो उसने अपने माता-पिता और भाई को मृत पाया। घर में यह खूनी तांडव देख आशीष बुरी तरह चीखने लगा। आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और वहां का नजारा देख दंग रह गए।

उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी ओमवीर सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना के खुलासे के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Post a Comment