अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मथुरा से कासगंज जा रही श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट डबल डेकर बस पलटी, 14 लोग हुए घायल

Hathras bus accident,Bareilly Mathura crash,UP bus overturns,Pilgrims injured Hathras,Double-decker crash,UP Mathura road accident,UP police accidnt,

मथुरा से कासगंज जा रही श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट डबल डेकर बस पलटी, 14 लोग हुए घायल 

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बरेली मथुरा मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। बस हादसे में 14 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। प्राइवेट बस में सवार सभी श्रद्धालु मथुरा से सोरों जा रहे थे, तभी बस चालक को नींद आने से हादसा हो गया।

कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव रति का नगला के पास मथुरा से कासगंज जिले के सोरों जा रही डबल डेकर बस अचानक सड़क किनारे पलट गई। बस में सवार सभी श्रद्धालु गंगा नहाने के लिए जा रहे थे। बस के अचानक पलट जाने से बस में सवार श्रद्धालुओ में चीख पुकार मच गई। यह हादसा आज सुबह 5 बजे के लगभग हुआ है। इस सड़क हादसे में बस में सवार श्रद्धालुओ में से 14 लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे को देख मौके पर स्थानीय और राहगीरों की भीड़ लग गई।लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बस पलट जाने से सड़क पर जाम लग गया

राजस्थान से आए थे सभी

सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बस को क्रेन की मदद वहां से हटवाया गया। इस बस दुर्घटना में 38 वर्षीय आशा पत्नी राकेश निवासी दासोनिया, 40 वर्षीय सीताराम निवासी पवैंदा, तमन्ना निवासी पिपलिया मंनसौर, गोविंद सिंह पुत्र सुरेश, देवीसिंह, बलराम पुत्र चंपाराम, रामवती पत्नी जगराम, हनुमान पुत्र सोकिया, संपत पत्नी हनुमान निवासी चकैटी माधोपुर, कंचन पत्री धनपाल निवासी नयागांव माधोपुर, धनपाल निवासी नयागांव माधोपुर सहित 14 लोग घायल हुए हैं। इनमें कुछ घायलों को गंभीर चोट आई है। सभी राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Post a Comment