अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

जेपी नड्डा के बाद देवेंद्र फडणवीस संभाल सकते है भाजपा की कमान, प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग के बाद बढ़ी हलचल

BJP New President,JP Nadda Successor,Maharashtra Leader BJP,Devendra Fadnavis BJP Chief,Fadnavis Modi Meeting,BJP Leadership Change,Vinod Tawde BJP,

 जेपी नड्डा के बाद देवेंद्र फडणवीस संभाल सकते है भाजपा की कमान, प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग के बाद बढ़ी हलचल

Delhi News: जगत प्रकाश नड्डा के बाद भारतीय जनता पार्टी की कमान कौन संभालेगा? इसे लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इसी बीच अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि पार्टी के शीर्ष पद पर महाराष्ट्र का नेता बैठ सकता है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। दरअसल, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को हुई मुलाकात ने चर्चाओं को हवा दे दी है।

कहा जा रहा है कि अगस्त के अंत तक भाजपा को नया अध्यक्ष मिल सकता है। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पार्टी प्रमुख के पद के लिए पार्टी कुछ नामों पर विचार कर रही है, जिनमें से दो नेता महाराष्ट्र से हो सकते हैं। इनमें फडणवीस के अलावा पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े का नाम शामिल हो सकता है। इसे लेकर भाजपा की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा, ‘पत्नी-बेटी के साथ फडणवीस की मोदी से मुलाकात ने इन चर्चाओं को बढ़ा दिया है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व फडणवीस को इस पद पर रखना चाहता है।’ सूत्र ने कहा, ‘इससे पहले नामों को लेकर संघ और भाजपा के बीच मतभेद थे, जिसके चलते शीर्ष पद पर नियुक्ति नहीं हो सकी है। हालांकि, फडणवीस के नाम पर अब सहमति बनती नजर आ रही है। ऐसे में फडणवीस और मोदी की मुलाकात अहम है।’

मंत्री या अध्यक्ष?

कहा यह भी जा रहा है कि फडणवीस को लेकर पार्टी में दो तरह के विचार हैं कि उन्हें प्रमुख बनाया जाए या कैबिनेट में मंत्री। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया, ‘आरएसएस फडणवीस को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के पक्ष में है, ताकि फडणवीस केंद्र की राजनीति में बड़ी भूमिका निभा सकें और तैयार हो सकें, क्योंकि केंद्र में भाजपा सरकार उनके लिए कुशन का काम करेगी।’

महाराष्ट्र में बीते विधानसभा चुनाव में अविभाजित शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस ने मिलकर सरकार बना ली थी। इसके बाद शिवसेना में फूट हुई और बड़ी संख्या में विधायक एकनाथ शिंदे के साथ आ गए। राज्य में भाजपा और शिंदे गुट ने सरकार बनाई और एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाया गया। तब फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया था

Post a Comment