अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

केरल में तबाही: मुंह में कीचड़...कमर तक मलबा, मदद के लिए चिल्लाते रहे लोग; राज्य में दो दिन का शोक

केरल में तबाही: मुंह में कीचड़...कमर तक मलबा, मदद के लिए चिल्लाते रहे लोग; राज्य में दो दिन का शोक

 केरल में तबाही: मुंह में कीचड़...कमर तक मलबा, मदद के लिए चिल्लाते रहे लोग; राज्य में दो दिन का शोक



Kerala: केरल सरकार ने वायनाड हादसे के बाद राज्य में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा, राज्य सरकार इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बेहद दुखी है। मुख्य सचिव वी वेणु की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य में 30 और 31 जुलाई को राजकीय शोक रहेगा।

कोई आकर हमारी मदद करे, हमने अपना घर खो दिया है। हमें नहीं पता कि नौशीन (परिवार की सदस्य) जिंदा है या नहीं। वह दलदल में फंस गई है। उसका मुंह कीचड़ से भरा है। कोई उसे बचा ले। मदद की यह गुहार केरल के वायनाड के चूरलामाला इलाके में भूस्खलन में फंसी एक महिला की थी। मुंह में कीचड़ और कमर तक मलबे में फंसे होने के बावजूद अपनी बेटी की मदद के लिए गुहार लगाती महिला की आंखों में आंसू थे और मन में डर कि कहीं बेटी को कुछ हो न जाए। महिला ने तो जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली, लेकिन उसकी बेटी बच नहीं पाई। उसने चिल्ला-चिल्ला कर लोगों से मदद मांगी, लेकिन मदद पहुंच नहीं पाई।



वायनाड में जहां भूस्खलन हुआ है, वहां की तस्वीर प्रलय से पस्त इलाके जैसी है। हादसे के बाद सामने आए वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाले हैं। वीडियो में लोग बिलख रहे हैं, मदद की गुहार लगा रहे हैं। लोग गले-गले तक कीचड़ में फंस चुके हैं। अब भी कई लोग मकानों और मलबों के ढेर में दबे हैं।

Post a Comment