अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पाकिस्तानी महविश की चूरू के युवक से हुआ प्यार, 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर आई भारत

Rajasthan news,Churu Pakistan woman,Pakistani woman India,Mehwish Churu village Rehman and Mehwish Love marriage Churu,Video conference wedding,

 पाकिस्तानी महविश की चूरू के युवक से हुआ प्यार, 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर आई भारत


Rajasthan News: पाकिस्तान की एक युवती को चूरू के युवक से प्यार हो गया। दोनों ने पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शादी की। फिर सऊदी अरब के मक्का में निकाह कर लिया। दोनों ने शादी के बाद की रील सोशल मीडिया पर शेयर की। युवती 45 दिन के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है। अब महविश चूरू जिले के पीथीसर गांव पहुंच गई है।

इसकी सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। पाकिस्तान की युवती राजस्थान के चूरू जिले के पीथीसर गांव पहुंच गई। महविश नाम की इस युवती के गांव पहुंचते ही हड़कंप मच गया। युवती की उम्र 25 साल बताई जा रही है। वहीं प्रेमी का नाम रहमान है।

युवक फिलहाल कुवैत में काम करता है। रहमान पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। युवती अपने प्यार को पाने के लिए यहां आई है। सरपंच जंग शेर खान युवती को अटारी बॉर्डर से लेकर आए हैं। पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस हरकत में आई। अब पुलिस युवती की जांच कर रही है। रहमान की पत्नी पहुंची थाने

रहमान की पत्नी फरीदा को जब महविश के बारे में पता चला तो वह सीधे थाने पहुंच गई। फरीदा ने इस पाकिस्तानी लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। फरीदा का कहना है कि वह जासूस भी हो सकती है। इसलिए उसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा है कि रहमान से कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है और दूसरी शादी की इजाजत नहीं मिली है। फरीदा का कहना है कि वह कानूनी लड़ाई लड़ेगी। उसके साथ गलत हुआ है।

बहुचर्चित सीमा हैदर मामला

गौरतलब है कि इससे पहले सचिन के प्यार में पागल सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आई थी। उसके बाद महविश का मामला दूसरा है। सीमा हैदर 13 मई को अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत आई थी। इसके बाद वह ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में आकर रहने लगी। उस पर लगातार सीमा पर पाकिस्तानी एजेंट होने का आरोप लगता रहा है। बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा आने से पहले वह पाकिस्तान से दुबई गई थी और फिर वहां से नेपाल आ गई।

Post a Comment