अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

हिमाचल सरकार ने लाखों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा झटका, जानें अब कितने रुपए मिलेगा डिपो में तेल

Mustard Oil Price Increase,Rising Food Oil Costs,Himachal Pradesh Cooking Costs,Mustard Oil Rate Hike,Consumer Impact of Oil Prices Food Oil Price,

 हिमाचल सरकार ने लाखों उपभोक्ताओं को दिया बड़ा झटका, जानें अब कितने रुपए मिलेगा डिपो में तेल

Mustard Oil Rate Increased: हिमाचल (Himachal Pradesh) में अब खाना बनाना और महंगा हो गया है। खाद्य तेल (Mustered Oil) की कीमतों में उछाल आने से लाखों उपभोक्ताओं (Customers) को महंगाई का झटका लगा है।

उचित मूल्य की दुकानों में सरसों के तेल (Mustard Oil Rate Increased) के दाम बढ़ा दिए गए हैं। तेल के दामों में 13 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। यानी अब प्रदेश के उपभोक्ताओं को तेल के लिए 123 रुपए चुकाने होंगे

123 रुपए प्रति लीटर मिलेगा तेल

हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (Himachal Pradesh State Civil Supplies Corporation) ने 90 लाख लीटर खाद्य तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया है, जिसमें 18 लाख लीटर सरसों के तेल की सप्लाई पहुंच चुकी है। इसमें 9 लाख 28 हजार लीटर सरसों तेल की सप्लाई डिपुओं को भेजी जा चुकी है।

प्रदेश के 5200 से राशन डिपो में अब 123 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल (mustard oil) मिलेगा। पहले इस तेल के लिए लोगो को 110 रुपए चुकाने पड़ते थे। वहीं, टैक्स पेयर्स को 129 रुपए किलो के हिसाब से खाद्य तेल मुहैया करवाया जाएगा।

हालांकि, दुकानों में मिल रहे सरसों के तेल के मुकाबले यह रेट काफी कम है। वहीं, दालों की कीमत में कुछ कटौती दर्ज की गई है। पहले के मुकाबले उड़द 5 रुपए और मलका की दाल 1 रुपए प्रति किलो सस्ती मिलेगी

Post a Comment