अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

लेक्मे एकेडमी में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, संचालिका और उसका पति गिरफ्तार

Moradabad news,Conversion arrest,Lakme Academy case,Rakhshanda Khan,Beauty course conversion,SP Bhadauria statement,Bajrang Dal protest,Moradabad,

 लेक्मे एकेडमी में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, संचालिका और उसका पति गिरफ्तार


Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने धर्मान्तरण के लिए उकसाने के आरोप में लेक्मे एकेडमी की संचालिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि ब्यूटी कोर्स सीखने आने वाली छात्र छात्राओं को उन्होंने हिन्दू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाने को उकसाने की कोशिश की.

एकेडमी की संचालिका रक्षंदा खान खुद भी पहले हिन्दू थी और उसने धर्म परिवर्तन कर शाहनवा से शादी की थी. जिसके बाद वो दूसरी लड़कियों को भी धर्मांतरण के लिए प्रेरित करती थी

दरअसल मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना इलाके में हरिद्वार मार्ग पर ब्यूटी इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर रक्षंदा खान पर इंस्टीट्यूट की तीन छात्राओं ने धर्मांतरण के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. रक्षंदा मूल रूप से कानपुर की रहने वाली है और मुरादाबाद में हरथला पुलिस चौकी के पास लैक्मे के नाम से एक ब्यूटी एकेडमी चलाती है. यहां पर हेयर कटिंग से लेकर मेकअप का दो महीने से एक साल तक का कोर्स किया जाता है.

एकेडमी की छात्राओं ने लगाया आरोप

बीते दिनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फैशन इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर रक्षंदा खान का पुतला फूंक कर कार्रवाई की मांग की थी. शिकायत करने वाली छात्राओं का कहना है कि आरोपियों पर कार्रवाई के बाद अब वो धर्मांतरण के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाएगी. हमारे परिवारवालों ने हमें समझा लिया और हम बच गये. हमें अच्छी नौकरी और पैसों का लालच देकर झांसा दिया जाता था और मुस्लिम लड़कों से शादी के लिए प्रेरित किया जाता था.

इस बारे में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कहा कि पुलिस ने आरोपी रक्षंदा और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. रक्षंदा ख़ुद पहले हिन्दू थी उसका असली नाम सपना उर्फ मनी वर्मा है. दोनों से पूछताछ की गयी तो इन्होंने कहा कि वो कोर्ट में सफाई देंगे. इन पर नकली प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल किये जाने के आरोप है. उसकी भी जांच कराई जाएगी.

आरोपी रक्षंदा ने दी सफाई

गिरफ्तारी से पहले रक्षंदा खान ने अपनी सफाई में कहा था कि उनके संस्थान में सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं. लैक्मे देश का प्रसिद्ध ब्रांड है. जिन बच्चों ने कोर्स के पांच महीने पूरे होने के बाद भी फीस जमा नहीं की है उन्हीं ने मेरे ऊपर आरोप लगाये हैं. मेरे पास सभी सबूत हैं. मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं. हम पर लगाए गए आरोप झूठे हैं. उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष जांच हुई तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.

Post a Comment