अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

Paris Olympics Day 4 Schedule: मनु-सरबजोत पर रहेगी पदक दिलाने की जिम्मेदारी, तीरंदाजों से बेहतर करने की उम्मीद

Paris Olympics Day 4 Schedule: मनु-सरबजोत पर रहेगी पदक दिलाने की जिम्मेदारी, तीरंदाजों से बेहतर करने की उम्मीद

Paris Olympics Day 4 Schedule: मनु-सरबजोत पर रहेगी पदक दिलाने की जिम्मेदारी, तीरंदाजों से बेहतर करने की उम्मीद



Paris Olympics 2024 India Schedule Day 4 : भारतीय खिलाड़ी मंगलवार को हॉकी, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में भी चुनौती पेश करेंगे। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को पूल-बी के मैच में रियो ओलंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना से 1-1 से ड्रॉ खेला था और अब उसका सामना मंगलवार को आयरलैंड से होगा।

भारत के लिए पेरिस ओलंपिक में तीसरा दिन मिला-जुला रहा। सोमवार को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया जिससे चौथे दिन एक और पदक की उम्मीद जाग गई है। भारतीय टीम तीसरे दिन कोई पदक नहीं जीत सकी, लेकिन निशानेबाजों के पास मंगलवार को एक बार फिर देश को पदक दिलाने का मौका रहेगा। 
हॉकी-बैडमिंटन में भी चुनौती पेश करेंगे भारतीय खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी मंगलवार को हॉकी, बैडमिंटन और मुक्केबाजी में भी चुनौती पेश करेंगे। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सोमवार को पूल-बी के मैच में रियो ओलंपिक की चैंपियन अर्जेंटीना से 1-1 से ड्रॉ खेला था और अब उसका सामना मंगलवार को आयरलैंड से होगा। वहीं, बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल तथा तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की महिला युगल जोड़ी भी अपने-अपने ग्रुप मैच में उतरेगी। मुक्केबाजी में तीन भारतीय चुनौती पेश करेंगे जिसमे एक पुरुष और दो महिला मुक्केबाज शामिल हैं।  

Post a Comment