अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

जालंधर के मोहल्ला संतखपुरा वॉर्ड नंबर 76 में अब्बे नौजवान सभा द्वारा कराड़ प्रशाद के लंगर का किया आयोजन।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब / जालंधर : जालंधर के मोहल्ला संतखपुरा वॉर्ड नंबर 76 में नए साल के शुभ अवसर पर अब्बे नौजवान सभा द्वारा कराड़ प्रशाद के लंगर का आयोजन किया गया। इस मौके पर आने वाले नगर निगम चुनाव में वॉर्ड नंबर 76 से आजाद उम्मीदवार कमलजीत शीमार ,सन्नी, डिंपी, पम्मा, जसवीर, रमन, बिंद, विजय, लव-कुश, विक्की महे आदि द्वारा कराड़ प्रशाद का लंगर वितरित किया गया और सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर शिंदरपाल, निक्का,पप्पी, हैप्पी, हनी आदि मौजूद थे।





Post a Comment