Breaking News

10/recent/ticker-posts

कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर द्वारा दो सर्वाधिक वांछित नशा तस्करों को उनके 03 अन्य साथियों सहित किया गिरफ्तार।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/अमृतसर :
कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सर्वाधिक वांछित नशा तस्करों मंजीत उर्फ मन्ना और लवजीत उर्फ लव को उनके 03 अन्य साथियों सहित गिरफ्तार किया गया है। कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर द्वारा गिरफ्तार किए गए इन नशा तस्करों से 03 किलो हेरोइन, 05 लाख 25 हज़ार रुपये की ड्रग मनी और 03 गाड़ीआ बरामद की गई हैं। 
जानकारी के मुताबिक कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर द्वारा गिरफ्तार किए सर्वाधिक वांछित दोनों नशा तस्कर मंजीत उर्फ मन्ना और लवजीत उर्फ लव दोनों 2015 से फरार थे और उनके खिलाफ लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं। इनके पास लखनऊ में यूपी के लखीमपुर खेड़ी के पते पर फर्जी पासपोर्ट बने हुए थे। 







 

Post a Comment

0 Comments