15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को होंगे चुनाव।
शिमला(जी आर भारद्वाज)–केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया.15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि इन 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होना है. इनपर 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है.56 सीटों में से सबसे ज्यादा 10 उत्तर प्रदेश की हैं।इसके अलावा महाराष्ट्र-बिहार की 6-6 सीटें हैं।जबकि मध्यप्रदेश-पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें हैं। कर्नाटक और गुजरात की 4-4 राज्यसभा सीटों पर भी 27 फरवरी को मतदान होगा। इसके अलावा तेलंगाना-राजस्थान और ओडिशा की 3-3 सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की 1-1 सीट पर मतदान होगा।राज्यसभा की 56 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी और इसी दिन नतीजे आएंगे. चुनाव के लिए आयोग 8 फरवरी को अधिसूचना जारी करेगा। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है. उम्मीदवार 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे।