Breaking News

10/recent/ticker-posts

पटियाला पुलिस द्वारा 48 घंटो में सुलझाई गई अंधे कत्ल (Blind Murder) की गुत्थी।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/पटियाला : पटियाला पुलिस के सीआईए स्टाफ और थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा पासी रोड, पटियाला में सुमीर कटारिया के अंधे कत्ल (Blind Murder) की गुत्थी सुलझाते हुए 04 दोषियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है गई। पटियाला पुलिस के सीआईए स्टाफ और थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन दोषियों के कब्जे से 01.32 बोर पिस्तौल, 02.315 बोर पिस्तौल और 05 राउंड बरामद किए गए हैं।





 

Post a Comment

0 Comments