Breaking News

10/recent/ticker-posts

लॉर्ड परशुराम पब्लिक स्कूल निरमण्ड के छात्र रौनक का राष्ट्र स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन।

लॉर्ड परशुराम पब्लिक स्कूल निरमण्ड के छात्र रौनक का चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली रुग्बी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। रौनक निरमण्ड के स्थाई निवासी है। उनके चयन से उनके पिता जिया लाल व माता किरन बाला बेहद खुश है। बता दें कि तीसरी राज्य स्तरीय अंडर -14 रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जिला कुल्लू के विकासखण्ड निरमण्ड के खेल परिसर तमीउड़ी में किया गया। जिसमें प्रदेश के लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया। फाइनल मैच जिला सिरमौर और जिला कल्लू के बीच खेला गया। जिसमें जिला सिरमौर विजेता रहा। इस प्रतियोगिता में रौनक के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली रुग्बी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राष्ट्रीय स्तर की रग्बी प्रतियोगिता 13 व 14 फरवरी को गुजरात में आयोजित की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments