अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सुखजीत एग्रो इंडस्ट्रीज में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन शिमला द्वारा "निधि आपके निकट" की पहली वर्षगांठ के कार्यक्रम का आयोजन।

Shimla,kinnaur,hpbose,IITShimla,Himachal Pradesh,UNA,Solan,Baddi,Chamba,Kullu, Manali,rammandir,latestnewsuna
टाहलीवाल(ऊना),29 जनवरी:सुखजीत एग्रो इंडस्ट्रीज गुरपलाह में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन शिमला द्वारा "निधि आपके निकट" की पहली वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर कर्मचारी भविष्य निधि निकट के क्षेत्रीय आयुक्त राकेश कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में शिकरत की। इसके अलावा कर्मचारी भविष्य निधि निकट कमेटी के सदस्य राकेश शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी दीपक शर्मा,सर्व शिक्षा अभियान विकास ठाकुर और कर्मचारी राज्य बीमा योजना मेहतपुर से बलवंत सिंह भी मौजूद रहे।
आस–पास के उद्योग क्षेत्र की तरफ से दलजीत सिंह महाप्रबंधक सुखजीत एग्रो इंडस्ट्रीज, संदीप राठौर प्रबंधक   
सुखजीत एग्रो इंडस्ट्रीज व नागेंद्र सिंह महाप्रबंधक नेयासा  मल्टीप्लास्ट तथा अन्य कई उद्योग के कर्मचारी भी शामिल रहे।
इस मौके पर कर्मचारियों ने अपनी भविष्य निधि संबंधी शिकायतें दी, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया।
इस अवसर पर भविष्य निधि निकट के आयुक्त राकेश कुमार ने कर्मचारियों को भविष्य निधि निकट के लाभ भी बताए और कर्मचारियों को उनके लाभों के बारे में जागरूक भी किया।

Post a Comment