अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

चलती कार पर गिरा पत्थर, एक महिला की मौत 4 अन्य घायल।

Car accident, mandi, SSP, hospital
चलती कार में पत्थर गिरने से एक महिला की मौत हो गई है और कार में सवार अन्य चार लोग घायल हो गए है। मृतका की पहचान 40 वर्षीय प्रोमिला देवी पत्नी राम सिंह निवासी गांव रूंझ डाकघर कटिंडी तहसील पधर जिला मण्डी के रूप में हुई है। यह हादसा मण्डी शहर के साथ लगते विंद्राबणी में बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे के बाद पेश आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार महिलाए अपने भांजे के साथ पंडोह से मण्डी की तरफ लौट रही थी। जैसे ही कार (एचपी 33 ई 9028 ) विंद्रावणी के पास पहुंची तो अचानक पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर कार का शीशा तोड़ते हुए कार सवार महिला पर जा गिरा। जिससे महिला बेहोश हो गई।
कार चालक यशपाल निवासी गांव किपड़ तहसील मण्डी ने तुरंत प्रभाव से उसी गाड़ी के माध्यम से अपनी घायल बुआ को मण्डी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक यशपाल व अन्य तीन महिलाओं को हल्की चोटें आई हैं और सभी की हालत सामान्य है। एएसपी मण्डी सागर चंद्र ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment