अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

जालंधर के पुलिस कमिश्नर IPS कुलदीप सिंह चहल को लेकर आई बड़ी ख़बर, हो रही है पूछताछ, जानें क्या है वजह,

Big Breaking न्यूज़ जालंधर : चंडीगढ़ के पूर्व SSP, IPS कुलदीप चहल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। इस मामले में CBI की टीम उनसे पूछताछ कर रही है। वर्तमान में जालंधर के पुलिस कमिश्नर, IPS कुलदीप चहल से CBI टीम चंडीगढ़ सेक्टर-30 सीबीआई ऑफिस में पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस कमिश्नर, जालंधर कुलदीप चहल से आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ की जा रही है। CBI टीम IPS कुलदीप चहल से कई सवालों के जवाब ले रही है। गौरतलब है कि IPS कुलदीप चहल ने चंडीगढ़ में बतौर SSP एक साल से अधिक समय तक सेवाएं दी। लेकिन उस दौरान पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने कुछ शिकायतें प्राप्त होने पर IPS चहल को उनके मूल कैडर पंजाब रिपैट्रिएट कर दिया था। IPS कुलदीप चहल पर अनुशासनहीनता के आरोप लगाए गए थे। उन्हें चंडीगढ़ से पंजाब रिपैट्रिएट करने से पहले एडवाइजर चंडीगढ़, धर्मपाल द्वारा पंजाब के पूर्व चीफ सेक्रेटरी वीके जंजुआ को SSP पद की जिम्मेदारी के लिए अन्य IPS अधिकारियों का पैनल भेजने बारे कहा गया था। साथ ही DGP चंडीगढ़ ने भी CS पंजाब से मीटिंग कर उन्हें जानकारी दी थी।

Post a Comment