अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनो का होगा पुनर्विकास, कपूरथला के लिए इतने करोड़ की ग्रांट को मंजूरी

Kapurthala news latest news railway station

 कपूरथला - इस समय बड़ी खबर सामने आई है। बता दे केंद्र सरकार द्वारा देश के 508 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना


के तहत पुनर्विकास करने के क्रम में कपूरथला रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जाएगा।

 इस बात की जानकारी स्टेशन मास्टर अनिल कुमार ने देते हुए बताया कि इस योजना के तहत कपूरथला रेलवे स्टेशन के लिए 29 करोड की ग्रांट मंजूर हुई है। जिसमें बड़े स्टेशनों की तर्ज पर सभी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिल सकेंगी।  

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 508 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास करवाया जा रहा है। जिसका विधिवत शिलान्यास वर्चुअल मोड में कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ करेंगे। इस योजना के तहत कपूरथला रेलवे स्टेशन पर भी 29 करोड़ की लागत से पुनर्विकास कर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा।  

स्टेशन मास्टर अनिल कुमार ने बताया कि कपूरथला रेलवे स्टेशन के लिए 29 करोड पर की ग्रांट पास हुई है। जिसमें रेलवे स्टेशन की इमारत के पुनर्विकास के साथ साथ टू व्हीलर तथा फोर व्हीलर की पार्किंग के वेंडर, कैटरिंग और एक्सलेटर, फुट ओवर ब्रिज, वाईफाई, डिजिटल सिस्टम के साइन बोर्ड आदि की सुविधा यात्रिओ को मिलेगी।

Post a Comment