अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

जालंधर नवजीत भारद्वाज धर्म पर टिकने वालों का कल्याण निश्चित ,


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज : जालंधर मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मा पिंड चौक होशियारपुर रोड पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त माला जाप कर मुख्य यजमान कुलदीप सिंह से सपरिवार पूजा अर्चना के उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं। इसके उपरांत नवजीत भारद्वाज ने कहा कि जो जीवन में नियमों का पालना करता है, प्रकृति का सम्मान करता है उसे कभी कष्ट नहीं होता। जो धर्म पर टिकता है उस का कल्याण निश्चित है। हर इंसान जीवन के हर धर्म को निभाए। पिता, भाई, गुरु, शिष्य को अपना अपना धर्म निभाना चाहिए। धर्म वो नहीं है जो संसार ने चला रखे हैं। धर्म वो है जो धारण किया जा सके। जीवन में आप जिस भूमिका में हैं उसे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाना ही धर्म है। नवजीत भारद्वाज ने बताया कि मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में प्रत्येक मास के आखिरी रविवार को आयोजित संपूर्ण फलदायी आलौकिक मासिक हवन यज्ञ 27 अगस्त को सुबह नौ बजे प्रारंभ होगा। आरती के उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर समीर कपूर, राकेश प्रभाकर, रविन्द्र बांसल, अमरेंद्र कुमार शर्मा, बावा खन्ना, रोहित भाटिया, बावा जोशी, शीतल, अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा, संजीव सांवरिया, मुनीश शर्मा, जसविंदर सिंह, केविन शर्मा के अलावा इलाका निवासी मौजूद थे।

Post a Comment