Breaking News

10/recent/ticker-posts

जालंधर,फायरिंग के मामले में पूर्व सरपंच समेत दस लोगों पर हुई एफ आई आर दर्ज,



 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : नकोदर के पास चिट्टी रोड पर रविवार को हुई गैंगवार के दौरान हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने घायल शरणदीप निवासी कपूरथला के बयानों पर कल्याणपुर के पूर्व सरपंच समेत दस लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। नकोदर की पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। डीएसपी नकोदर सुखपाल सिंह के मुताबिक शरणदीप सिंह ने बताया कि वह प्लंबर का काम करता है और अपने दोस्त हरजिंदर सिंह के साथ रहता है। वे रविवार को हरमनप्रीत सिंह, राहुल, लंबरा और अन्य दोस्तों के साथ कल्याणपुर गए थे। शाम सात बजे वे वापस आ रहे थे तो गांव सेहम के पास दिलावर सिंह निवासी सेहम पिस्तौल लेकर, दातर, रविंदरपाल, सुनील उर्फ कालू कट्टन, अर्शदीप निवासी फखरूवाल, पूर्व सरपंच इकबाल सिंह, विजय मंत्री, दिल्ली निवासी संदीप कुमार, शेखर, मणि व कुछ अन्य लोग बोलेरो व अन्य वाहनों में दातर व अन्य हथियार लेकर आ गए। उन्होंने उन पर हमला कर दिया और गोलियां भी चलाईं। इसमें उनके साथ हरमनप्रीत सिंह और राहुल बुरी तरह घायल हो गए। लोगों को इकट्ठा होते देख हमलावर फरार हो गए।





Post a Comment

0 Comments