अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर पर ईडी की छापेमारी

 पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर पर आज ईडी ने छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम ने आज सुबह लुधियाना के कोचर मार्केट के पास आशु के घर पर छापेमारी की. इस बीच खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कई अधिकारियों के घरों की भी जांच की जा रही है।


आपको बता दें कि इस मामले को लेकर ईडी की टीम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, जबकि पूर्व मंत्री आशु के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. बता दें कि भारत भूषण आशु कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री थे। बता दें कि आशु पर अनाज परिवहन समेत कई अन्य घोटाले करने का आरोप था।

पंजाब सरकार ने आशु के खिलाफ लुधियाना समेत अन्य जगहों पर मामले दर्ज किए हैं. इसके चलते आशु को कई महीने जेल में बिताने पड़े और अब वह जमानत पर बाहर है। ईडी को विजिलेंस से अनाज घोटाले के कागजात मिले थे. जांच प्रक्रिया के तहत आज छापेमारी की गई। फिलहाल ईडी की टीम जांच में जुटी हुई है।

ED raids former minister Bharat Bhushan Ashu's house

Post a Comment