Breaking News

10/recent/ticker-posts

जालन्धर आप नेता अश्वनी अग्रवाल की मेहनत रंग लाई है नगर निगम चुनाव से पहले पार्टी की तरफ से मिली बड़ी जिम्मेदारी ,




 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालन्धर : आम आदमी पार्टी ने नगर निगम चुनाव से पहले जालंधर लोकसभा इंचार्ज और जिला इंचार्ज के नाम वाली लिस्ट 30/082023 को जारी की है। इस लिस्ट में जालन्धर आप नेता अश्वनी अग्रवाल का नाम दुसरे नंबर पर है जिसमें अश्वनी अग्रवाल को जालंधर लोकसभा प्रभारी लगाया गया है। पार्टी को पुरा भरोसा है कि वह अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी और अच्छे ढंग से निभा सकते हैं और बह इस पर खरा उतरेंगे। इस पर राजविंदर कौर थियारा और आप पार्टी वर्कर्स ने उनको बधाई दी और उनका मुंह मीठा करवाया और आप नेता अश्वनी अग्रवाल ने भी पार्टी का तहदिल से धनबाद किया है।

Post a Comment

0 Comments