अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कुल्लू पुलिस द्वारा जारी* *Traffic Advisory*

 

नोट- वाहनों को छोड़ने का समय मौसम एवं सड़क की परिस्थितियों के अनुसार बदला जा सकता है।*
*आम जनता, फल एवमं सब्जी उत्पादकों के लिए पुलिस हेल्प लाईन एवं व्टसएप नम्बरः- 8219681608*

1. कुल्लू-मण्डी वाया पण्डोह व कुल्लू-मण्डी वाया कमान्द दोनों सड़क मार्ग जो भारी बारिश होने के कारण भू-सख्लन होने से अवरुद्ध है अभी तक यातायात हेतु चालू नहीं हुए हैं। उपरोक्त सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए आज पुनः खुलने की संभावना कम है।

2. कृपया भारी बारिश के दृष्टिगत अपने घरों में ही रहें तथा नदी-नालों के किनारे न जाएं।

3. अत्यंत आपात स्तिथि में ही घर से बाहर जाएं तथा सहायता की स्तिथि में तुरंत उपरोक्त पुलिस हेल्प लाईन एवं व्टसएप नम्बर पर संपर्क करें ।

4. उपरोक्त मार्गों से यातायात पुनः चालू होने पर स्थानीय पुलिस की ओर से सूचना जारी की जाएगी।

Post a Comment