अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलहनी के गांव डगैल में भारी नुकसान



 सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलहनी के गांव डगैल में भारी भूस्खलन से आए मलबे में एक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई ।




मृतक की पहचान गोपी पुत्री मीनु राम 14 वर्ष और उनके नाना परमा नंद पुत्र नुरसु उम्र 62 वर्ष इस हादसे के शिकार हो गए  । दोनो  शवों को  गाँव वालों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला है । इसके अलावा ग्राम पंचायत कलहनी के सराची में स्कूल मैदान सहित कई घर भूसंख्लन की चपेट में आ गए है।। जिसके नीचे के गांवों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। प्रशासन की तरफ से 50 हज़ार रुपये फौरी राहत पीड़ित परिवार को  दी गई है ।

Post a Comment