अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

छह लोगों ने परिवार के सामने उतारे बहु के कपड़े, चार घंटे तक किया गैंगरेप; फिर सबकुछ लूट कर हुए फरार

Rajasthan court life sentence,6 convicted Rajsamand,2018 Rajsamand crime,Rajsamand looting and rape,Rajasthan justice news,Rajsamand family attack,

 छह लोगों ने परिवार के सामने उतारे बहु के कपड़े, चार घंटे तक किया गैंगरेप; फिर सबकुछ लूट कर हुए फरार

इन सभी 6 आरोपियों ने लूट और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। सभी 6 आरोपियों ने घर की बहू के साथ में परिवार के सामने ही गैंगरेप किया था और लूट की घटना को अंजाम दिया था

क्या था पूरा मामला

जानकारी के अनुसार मामला दिसंबर 2018 में चारभुजा थाना इलाके में दर्ज हुआ था। जिसमें पीड़ित परिवार ने बताया था कि उन्होंने अपने मकान का एक हिस्सा छह मजदूरों को दिया हुआ था। वह किराये पर रह रहे थे। रात उन मजदूरों ने मकान मालिक को टारगेट किया और घर में घुस मकान मालकिन को बंधक बनाया। उसे बाहर कमरे में लाकर बांध दिया। उसके बाद बच्चों और उसके ससुर को जगाया और उनको भी बाहर निकाल लाए, साथ ही पति को भी बांध दिया।

महिला के साथ किया गैंगरेप

इसके बाद आरोपियों ने सभी को बंधक बनाने के बाद घर में लूट की और सभी के सामने घर कि बहू निर्वस्त्र कर गैंगरेप किया, चार घंटे तक दरिंदे महिला से रेप करते रहे और उसके बाद भाग गए। इस मामले में पुलिस ने दो दिन बाद ही सभी आरोपियों को दबोच लिया था। उनको अब आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है।

Post a Comment