अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

NEET PG एग्जाम की नई तारीख का ऐलान, जानें अब कब होगी परीक्षा

shimla temperature,weather in shimla 10 days,delhi to shimla distance,chandigarh to shimla distance,temperature in shimla,kinnaur kailash,kinnaur weat
NEET PG Exam Date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने नीट-पीजी परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। 11 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली की ओर से एक नोटिस जारी कर परीक्षा की तारीख का ऐलान किया गया है।

नोटिस में लिखा गया है, “नीट-पीजी 2024 परीक्षा का आयोजन फिर से किया गया है। 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। नीट-पीजी 2024 में उपस्थित होने की पात्रता के उद्देश्य से कट-ऑफ तिथि 15 अगस्त 2024 ही रहेगी।”
परीक्षा के आयोजन के बारे में आगे की जानकारी एनबीईएमएस की वेबसाइट https://natboard.edu.in पर प्रकाशित किया जाएगा। नोटिस में आगे लिखा गया है कि किसी भी प्रश्न, स्पष्टीकरण या सहायता के लिए https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर वीजिट कर सकते हैं।

बता दें कि नीटी-पीजी की परीक्षा 23 जून को होनी थी। लेकिन, कथित पेपर लीक विवाद के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।

Post a Comment