अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

तीन महीने से पिता अपनी सगी बेटी को हवस का शिकार बना रहा था, नाबालिग ने मां के साथ मिलकर ऐसा किया

Balrampur rape case,father daughter,Uttar Pradesh child abuse case,Chand Diyar police station incident,Balrampur father rape daughter news,lust,rape,

 तीन महीने से पिता अपनी सगी बेटी को हवस का शिकार बना रहा था, नाबालिग ने मां के साथ मिलकर ऐसा किया



Uttar Pradesh News: बलिया से रिश्तों की शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शराबी पिता अपनी 13 साल की बेटी को 3 महीनों तक हवस की शिकार बनाता रहा। नाबालिग काफी दिनों तक पिता की दरिंदगी झेलती रही। एक दिन उसने अपनी मां को इस बारे में मुश्किल से बताया जिसके बाद दोनों ने मिलकर आरोपी पिता को सबक सिखाने की सोची।

दरअसल पूरा मामला बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि यहां एक शराबी पिता ने अपनी 13 साल की बेटी को डरा धमकाकर तीन महीने तक उसके साथ रेप करता रहा। पिता के डर की वजह से नाबालिग अपनी मां को इस बारे में बता नहीं पा रही थी।

एक दिन उसने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को पिता की हैवानियत की कहानी बता दी। इसके बाद मां ने अपने पति से बात करनी चाही तो वह बिना जवाब दिए घर से बाहर निकल गया। इसके बाद नाबालिग की मां बेटी को साथ लेकर थाने पहुंची और पति के खिलाफ शिकायत की।

पुलिस के अनुसार नाबालिग की मां की शिकायत तत्काल संज्ञान लेकर धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश के लिए टीम भेजी गई थी। हालांकि दबिश के दौरान आरोपी पिता कहीं नहीं मिला। इसी बीच रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment