अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पश्चिम बंगाल में युवा जोड़े को खुलेआम पीटा गया, तृणमूल पर विपक्षी दलों का हमला

Youth beaten viral video,Tajmul alias JCB arrested,TMC local worker involvement,Woman in illegal activities,North Dinajpur viral video,West Bengal,

पश्चिम बंगाल में युवा जोड़े को खुलेआम पीटा गया तृणमूल पर विपक्षी दलों का हमला


पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर ज़िले से एक आश्चर्यजनक.  मामला सामने आया है। युवाओं को पीटा जा रहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर.    वायरल हो गया है।


पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर ज़िले से एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। युवाओं को पीटा जा रहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोप है कि महिलाओं और पुरुषों के बीच विवाहेतर संबंध थे, इसलिए गांव में एक सभा में सार्वजनिक तौर पर इन्हें ये सजा दी गई ABDNews इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद टीएमसी पर रविवार को बीजेपी समेत बंगाल की सभी विपक्षी पार्टियां हमला बोली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में तजमुल उर्फ जेसीबी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि वीडियो में एक व्यक्ति जोड़े को पीटता है

शख्स जेसीबी ही है जो कि चोपड़ा विधानसभा में टीएमसी का ही स्थानीय का कार्यकर्ता है.

हालांकि टीएमसी ने तजमुल के पार्टी से किसी भी तरह के संबंध होने से इंकार किया है. स्थानीय विधायक हमीदुल रहमान के एक बयान ने इस मामले में नया विवाद पैदा कर दिया है.

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में हमीदुल ने कहा कि वीडियो में जो महिला नज़र आ रही है वो अवैध गतिविधियों में शामिल थी. ये गांव का मुद्दा है और इसका पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है.

विधायक ने कहा, "हम इस घटना की निंदा करते हैं. लेकिन महिला ने भी गलत किया. उसने अपने पति, बेटा और बेटी को छोड़ दिया और शैतान बन गई. मुस्लिम राष्ट्र में कुछ नियम और कानून हैं. हालांकि हम ये मानते हैं कि जो हुआ वो कुछ ज़्यादा था. अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

विधायक ने कहा, "हम इस घटना की निंदा करते हैं. लेकिन महिला ने भी गलत किया. उसने अपने पति, बेटा और बेटी को छोड़ दिया और शैतान बन गई. मुस्लिम राष्ट्र में कुछ नियम और कानून हैं. हालांकि हम ये मानते हैं कि जो हुआ वो कुछ ज़्यादा था. अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी."

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा,"टीएमसी के हमीदुल रहमान मुस्लिम राष्ट्र की बात कर रहे हैं और ऐसी सज़ा की बात कर रहे हैं जिनका वहां प्रावधान है वो चिंता का विषय है. क्या टीएमसी एक ऐसे राज्य की घोषणा कर रही है जहां शरिया कानून लागू होगा?"

बंगाल सीपीएम के सचिव मोहम्मद सलीम ने ट्वीट किया,"कंगारू कोर्ट भी नहीं. छोटी सी सुनवाई और टीएमसी के गुंडे जेसीबी के द्वारा सज़ा दी गई. ममता बनर्जी के शासन में चोपड़ा में बुलडोज़र न्याय. जिसने ये वीडियो बनाया उसे घर से निकाल दिया गया है.तृणमूल कांग्रेस का ऐसा शासन है.

मोहम्मद सलीम ने ये भी कहा "जेसीबी', कॉमरेड मनसूर आलम की हत्या का भी आरोपी है. बंगाल में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के सौजन्य से हत्याएं बड़े पैमाने पर हो रही हैं.''

इस्लामपुर पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज़ किया था और जेसीबी को गिरफ़्तार भी किया.


Post a Comment