अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

लड़कियों के टॉयलेट में मोबाइल से अश्लील वीडियो बनाया, जमकर पिटाई

Women’s privacy violation Panchkula printing press,Panchkula mobile phone toilet scandal,Hidden camera toilet Panchkula,Panchkula video scandal,news,

लड़कियों के टॉयलेट में मोबाइल से अश्लील वीडियो   बनाया,   जमकर पिटाई 

Punjab समाचार: पंचकूला में एक प्रिंटिंग प्रेस के टॉयलेट में मोबाइल फोन रखकर लड़कियों की आपत्तिजनक वीडियो   बनाने का मामला सामने आया है।

 आरोपी टॉयलेट सीट के सामने मोबाइल फोन को टॉयलेट  क्लीनर की बोतल में रखकर लड़कियों की वीडियो बनाते थे। वीडियो बनाने वाले दोनों आरोपियों को बुरी तरह पीटा।आरोपी की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित लड़कियों का आरोप है कि जब इस मामले के बारे में ऑफिस संचालक को बताया तो उसने वीडियो डिलीट कर दी.

मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि टॉयलेट सीट के सामने हार्पिक की बोतल में मोबाइल कैमरा रखकर टॉयलेट में आने वाली लड़कियों का वीडियो बनाते थे. पिंजौर थाना पुलिस ने पीड़िताओं की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है.

पुलिस की ओर से आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय युवती ने शिकायत में बताया कि वह और उसकी सहेली सहित चार लड़कियां एक वकील के ऑफिस में काम करती हैं. ऑफिस के मालिक ने उन्हें ऑफिस के सामने प्रिंटिंग प्रेस के टॉयलेट का इस्तेमाल करने को कहा था.

जब पीड़िता अपनी दोस्त के साथ टॉयलेट गई तो उन्होंने टॉयलेट सीट के सामने टॉयलेट क्लीनर की बोतल देखी. बोतल में छेद किया हुआ था, तो उन्होंने उसे चेक किया. बोतल के भीतर मोबाइल रखा हुआ था और उसमें वीडियो रिकॉर्डिंग चल रही थी. मोबाइल लेकर पीड़िता अपने बॉस के पास पहुंची तो बॉस ने पुलिस में शिकायत देने के बजाए उसे डांटा और मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग डिलीट कर दी.

यहां तक कि पीड़िता ने टॉयलेट में रखे हुए हार्पिक की जो फोटो ली थी, उसे भी डिलीट करवा दिया. ऑफिस संचालक ने पीड़िता को धमकाते हुए किसी के साथ जिक्र न करने की बात कही. उसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन पूरे गांव के लोगों के साथ पिंजौर पुलिस थाना पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने दोनों आरोपियों से वह मोबाइल भी ले लिया जिससे वीडियो बनाई जा रही थी.






Post a Comment