अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

भारत में फिर से वापस आ रहा है यूनिनॉर, 4जी इंटरनेट, फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड वैलिडिटी समेत मिलेगी यह सुविधाएं

Uninor Telenor 4G SIM,Uninor 4G launch India,Telenor 4G SIM India,Uninor comeback 4G,Telenor 4G services India,Uninor unlimited calls data,

 भारत में फिर से वापस आ रहा है यूनिनॉर, 4जी इंटरनेट, फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड वैलिडिटी समेत मिलेगी यह सुविधाएं

Uninor SIM: टेलीनॉर जिसे आप यूनिनॉर के भी नाम से जानते हैं ! जैसे ही इस कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना कदम रखा टेलीकॉम कंपनियों का दिवालिया घोषित करा दिया था। यूनिनॉर सिम कार्ड से ही भारतीय बाजार में आने के उपरांत ही लोगों ने जाना कि अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, अनलिमिटेड रोमिंग कॉलिंग, अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउजिंग क्या होती है।

आते ही मानो तहलका मचा दिया हो, परंतु देर आए दुरुस्त आए मिली जानकारी के अनुसार टेलीनॉर पूरे भारत में 4G सिम धमाका करने जा रहा है। फिलहाल पिछले कई सालों से जो Uninor Telenor 4G uninor sim Book के सिम बंद होने के कारण लोग इसे भूल गए थे। अब जैसे ही मार्केट में 4G लांच होगा जब दिल से टेलीनॉर के दीवाने हो जाएंगे

दरअसल कई वर्षों से भारत में अपनी सेवाएं बंद होने के कारण एक बार फिर टेलीनॉर ने 4G के साथ भारतीय बाजारों में अपना दबदबा कायम करने के लिए 4G लॉन्च कर दिया है। जिससे ग्राहकों को 4G इंटरनेट, 4G कॉलिंग काफी सस्ती दरों पर मिलने वाली है। वही मिल रही जानकारी के अनुसार अकेली uninor sim card लाइफ टाइम चलने वाला 4G सिम कार्ड रिचार्ज प्लान दे रही है।

Post a Comment