अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

जालंधर मसला अड्डा बस्ती से जेल रोड ओर फायर ब्रिगेड की ओर से अड्डा बस्ती की तरफ आती रोड का

ABD NEWS जालंधर : जालंधर अड्डा बस्ती से जेल रोड की तरफ और फायर ब्रिगेड की ओर से अड्डा बस्ती की तरफ जो रोड आती जाती है और इसके बीच में दोनो तरफ सड़क के बीच रोड की खुदाई की हुईं है और सड़क के बीच गहरा गड्ढा पड़ा हुआ है दोनो तरफ रोड की खुदाई बिना किसी मंजूरी के की गई है जो कि गैर कानूनी तरीके से की गई है और अगर किसी ने भी रोड की खुदाई की है पर खुदाई करने के बाद रोड को दोबारा रिपेयर भी नही किया गया जो की किसी बड़े हादसे कारण बन सकता है किसी की जान भी जा सकती है और अगर किसी प्रेगनेट औरत को काफी नुकसान पहुंचा सकती है परशाशन को इसकी और ध्यान देना चाहिए ता जो कोई बड़ा हादसा होने से टल सकता है।

Post a Comment