अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

जालंधर बीएमएस फैशन शोरूम के मालिक पर हुई एफ आई आर दर्ज।


अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : जानकारी प्राप्त हुई है कि जालंधर बीएमएस फैशन शोरूम किशनपुरा रोड स्थित के मालिक लक्ष्य पर थाना आठ पुलिस द्वारा एफ आई आर संख्या 37/24 धारा 307,506,311 आई पी सी के तहत दर्ज की गई है। यह एफ आई आर बीएमएस फैशन शोरूम में काम करने वाले वर्कर बस्ती बावा खेल के रहने वाले अमित कल्याण के बयानों पर दर्ज की गई है। 

बीएमएस फैशन शोरूम के मालिक लक्ष्य द्वारा अब अपने वर्कर अमित कल्याण पर गोली चलाई गईं है। हालांकि वर्कर को गोली लगी नहीं है, लेकिन पुलिस द्वारा बस्ती बावा खेल के रहने वाले वर्कर अमित कल्याण के बयानों पर एफ आई आर दर्ज की है। अमित कल्याण ने बताया कि उसकी मालिक के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी तो तैश में आकर मालिक ने उस पर गोली चला दी, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। यह घटना 16 फरवरी की बताई जा रही है।









Post a Comment