अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

नगर परिषद रामपुर के सभी वार्डाें में मोबाइल एप से होगा परिवार रजिस्टर का सर्वेक्षण,गुर दास जोशी के लोकमित्र केंद्र द्वारा दी जाएंगी सेवाएं।

CSC/LMK, nagar prishad rampur, privar register, nagar panchyat
नगर परिषद रामपुर के सभी 9 वार्डों में परिवार रजिस्टर तैयार करने के लिए मोबाइल एप के माध्यम से सर्वेक्षण किया जाएगा। यह सर्वेक्षण पंद्रह जनवरी से लोक मित्र केंद्र/ सामुदायिक सेवा केंद्र के  माध्यम से किया जाएगा । इस कार्य हेतु गुर दास जोशी (मोबाइल न० 94183-55596) के लोक मित्र केंद्र को किया गया है।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि शहरी विकास विभाग के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश की समस्त नगर परिषदों और नगर पंचायतों में परिवार रजिस्टर तैयार किए जा रहे हैं। नगर परिषद रामपुर के सभी वार्डों में पंद्रह जनवरी से परिवार रजिस्टर बनाने के लिए सर्वेक्षण शुरू होगा । उन्होंने कहा इस कार्य के लिए अधिकृत सामुदायिक सेवा केंद्र और लोक मित्र केंद्र घर-घर जाकर मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण के बाद परिवार रजिस्टर तैयार करेंगे । इस कार्य को करने के लिए नियुक्त किए गए सामुदायिक सेवा केंद्र और लोक मित्र केंद्र से आने वाले व्यक्तियों का सभी वार्ड के लोगों को सहयोग करना होगा। इसके लिए परिवार के सदस्यों की विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध करवाएं। इसमें परिवार के सदस्यों के नाम, जन्म तिथि,व्यवसाय साक्षरता व हिमाचली प्रमाण पत्र आदि की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाए, ताकि समय रहते परिवार रजिस्टर में सभी परिवारों की जानकारी अपलोड की जा सके।

Post a Comment