अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

जिला के 14 टोल बैरियर वर्ष 2024-25 हेतू 28 करोड़ 20 लाख रूपये में आबंटित।

Shimla,kinnaur,hpbose,IITShimla,Himachal Pradesh,UNA,Solan,Baddi,Chamba,Kullu, Manali,rammandir,latestnewsuna,
ऊना(अंकुश शर्मा)- राज्य कर व आबकारी विभाग द्वारा जिला ऊना के सभी 14 टोल बैरियरों(नाकों) का वर्ष 2024-25 के लिए आबंटन बोली तथा निविदा प्रक्रिया द्वारा किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि टोल बैरियरों को एक ही युनिट में क्लब किया गया था जिसका आरक्षित मूल्य 27 करोड़ 50 लाख रूपये रखा गया था। उन्होंने बताया कि उपरोक्त यूनिट के लिए वर्ष 2024-25 के लिए दो आवेदन प्राप्त हुए थे। बोली के दौरान अधिकतम बोली 28 करोड़ 20 लाख रूपये प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि उपरोक्त यूनिट से वर्ष 2023-24 के लिए 25 करोड़ की आय प्राप्त हुई थी, जिसके मुकाबले में 3 करोड़ 20 लाख रूपये यानि 12.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Post a Comment