अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी में रजत जयंती समारोह के मौके पर होगा देव संस्कृति वार्षिक कैलेंडर का विमोचन,स्कूलों के मेधावी छात्रों को भी किया जाएगा पुरस्कृत।

Him sanskriti sansatha, dev sanskriti rajan jyanti
देव संस्कृति मंच एवं हिम संस्कृति संस्था के सयुंक्त तत्वावधान में रजत जयंती समारोह का आयोजन 20 फ़रवरी को आनी में होगा। संस्था की प्रवक्ता मधु शर्मा ने बताया कि देव संस्कृति विषय पर आधारित कार्यक्रम के आयोजन में हिम संस्कृति के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन 20 फ़रवरी यानि मंगलवार को एसडीएम आनी नरेश वर्मा करेंगे। इस मौके पर रामायण पाठ, समूहगान व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कार्यक्रम में स्कूली बच्चों सहित आपदा में समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा । इस कार्यक्रम में मेधावी छात्रों सहित आनी उपमण्डल की 30 प्रतिभाओ को सम्मानित किया जाएगा। संस्था द्वारा सोमवार को सम्मानित किए जाने वालों की सूची जारी कर दी है। कार्यक्रम में आनी कस्बे के टॉप  स्टूडेंट्स में राजकीय प्राथमिक स्कूल आनी के 10 छात्र,सरस्वती विद्या मंदिर आनी के 5 छात्र ,हिमालयन मॉडल स्कूल के 5 छात्र,लोरेन्स पब्लिक स्कूल के 5 छात्र सम्मानित किए जाएंगे। एसडीएम आनी नरेश वर्मा सभी पुरस्कृत छात्रों से चर्चा भी करेंगे। इसके साथ ही स्काउट एंड गाईड़ के 10 केडेट्स भी पुरस्कृत किए जाएंगे ।

Post a Comment