Breaking News

10/recent/ticker-posts

चले गए पंकज संगीत प्रेमियों को उदास कर के ।

प्रह्लाद प्रसाद।
ज़िला रिपोर्टर पश्चिम वर्धमान।
 पश्चिम बंगाल।


पश्चिम वर्धमान के चित्तरंजन रेल नगरी में हिन्दी के प्रचार प्रसार को समर्पित संस्था किसलय के संगीत अनुभाग में गजल सम्राट पंकज उधास को भावभिनी शरदधांजलि अर्पित की गई। संस्था के महासचिव पारो शैवलिनी ने गजल सम्राट को याद करते हुए एक संस्मरण साझा किया। महासचिव ने कहा,बीते तीस साल पहले बिहार के मुंगेर के शिकछा विभाग द्वारा पंकज नाईट का आयोजन किया गया था। उनदिनों मैं जमालपुर में था। एक तो उनसे मिलने की ललक दूसरे अपने प्रिय कलाकार के साथ तस्वीर उतरवाने की चाहत ने जमालपुर मुझे मुंगेर खींच लाया। मुंगेर के पुरबसराय स्थित रामजी शर्मा रजिका फोटो पत्रकार को लेकर मैं आयोजन सथल जा पहुंचा। 
वहां मेरी दोनों मुराद पुरी हे गई।
किसलय के संगीत अनुभाग के हेड दौलत लाल ने भी अपने विचार साझा किये।

Post a Comment

0 Comments