अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पंचायती उप चुनावों के दृष्टिगत 25 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित।

ऊना(अंकुश शर्मा)- जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) एवं उपायुक्त जतिन लाल ने आदेश जारी करते हुए बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप-चुनावों के दृष्टिगत 25 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में पंचायत समिति अंब के वार्ड 15 कटोहड़ कलां, पंचायत समिति ऊना के वार्ड 1 पनोह, ग्राम पंचायत मंधोली वार्ड 1 विकास खंड अंब तथा ग्राम पंचायत गोंदपुर बुल्ला विकास खंड हरोली में उप चुनावों को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। 
उन्होंने बताया कि पंचायती उप चुनावों के क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, कॉरपोरेशन, शैक्षणिक संस्थान व इंडस्ट्री में अवकाश रहेगा। इसके अतिरिक्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सवैतनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्यों के विभिन्न स्थानों पर काम करने वाले कर्मचारियों को विशेष आकस्मिक अवकाश दिया जा सकता है बशर्तें कर्मचारी को अपने संबंधित पीठासीन अधिकारी से मतदान संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Post a Comment