अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आयुर्वेद फार्मासिस्ट 25 तक करवाएं रोज़गार कार्यालय में पंजीकरण।

Shimla,kinnaur,hpbose,IITShimla,Himachal Pradesh,UNA,Solan,Baddi,Chamba,Kullu, Manali,rammandir,latestnewsuna,
ऊना(अंकुश शर्मा)- निदेशक आयुर्वेद हिमाचल प्रदेश द्वारा आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के पांच पदों के लिए बैचवाइज़ भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। इन पांच पदों में एक पद अनारक्षित भूतपूर्व सैनिक, दो पद अनुसूचित जाति भूतपूर्व सैनिक, एक पद अनुसूचित जनजाति भूतपूर्व सैनिक तथा एक अन्य पिछड़ा वर्ग भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के लिए हैं। यह जानकारी देते हुए ज़िला रोज़गार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि ज़िला ऊना के उक्त श्रेणी के लिए पात्र आयुर्वेद फार्मासिस्ट ने यदि अपना नाम ज़िला रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत नहीं करवाया है, वह 25 फरवरी से पहले अपना नाम सम्बन्धित रोज़गार कार्यालय की सम्बन्धित वैवसाइट https://eemis.hp.nic.in में दर्ज करवा लें। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए ज़िला रोज़गार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975226063 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। 

Post a Comment