अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

वेदांता इंटरनेशनल स्कूल चंदपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यशाला आयोजित।

Una HP,National Science Fair,

28 फरवरी।
अंकुश शर्मा, ज़िला रिपोर्टर ऊना।
ज़िला ऊना के हरोली कस्बे में स्थित वेदांता इंटरनेशनल स्कूल चंदपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यालय स्तर पर विज्ञान विषय से संबंधित मॉडल तथा विज्ञान विषय के विभिन्न प्रयोगों की कार्यशाला व प्रदर्शनी का सफल आयोजन हुआ। बच्चों के अभिभावक भी आमंत्रित थे, बच्चों ने अपने-अपने मॉडल के विषय में बताया,जिसका अभिभावकों ने सराहनीय अनुमोदन किया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि निर्मला देवी प्राचार्या के. सी. पब्लिक स्कूल पंडोगा व देवेंद्र सिंह चंदेल उप निदेशक एलिमेंट्री व हायर एजुकेशन उन्ना विशिष्ट अतिथि शिरकत की। उनकी उपस्थिति से बच्चों को विशेष प्रोत्साहन मिला। समग्रत: बच्चों का प्रयास पर्याप्त सराहनीय था। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यालय द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए हमारे विशिष्ट अतिथि व प्राचार्य लक्ष्मीकांत भाटिया का सफल निर्देशन व पथ प्रदर्शन का विशेष योगदान रहा। वेदांता में बच्चों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने हेतु इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।

Post a Comment