अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सोनिया गांधी निर्विरोध जीती राज्यसभा के चुनाव, पहली बार बनी राज्यसभा सांसद ।

Rajya sabha election, soniya gandhi, man mohan singh, BJP, Congress, लोक Sabha election 2024
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी  राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन ली गई है।  राजस्थान से राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए तय सीटों पर मंगलवार को कांग्रेस के एक और बीजेपी के दो प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया । मंगलवार को विधान सभा में राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने कांग्रेस की उम्मीदवार सोनिया गांधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया व मदन राठौर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया।

 रायबरेली से लोक सभा सीट से निर्वाचित हुई सोनिया गांधी पहली बार राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुई हैं। कांग्रेस ने उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की जगह प्रत्याशी बनाया था, जिनका कार्यकाल इस साल 3 अप्रैल को समाप्त हो रहा है।   

परिणाम की घोषणा के बाद भाजपा के दोनों निर्वाचित सांसदों ने स्वयं प्रमाण पत्र प्राप्त किए, जबकि सोनिया गांधी का प्रमाण पत्र उनके एजेंट ने प्राप्त किया। राज्यसभा के लिए सोनिया गांधी ने 14 फरवरी को, जबकि भाजपा के प्रत्याशियों - चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौर ने आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी को नामांकन भरा था।

Post a Comment