अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

ब्राह्मण सभा हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रधान सचिव वित्तायुक्त ओंकार शर्मा से शिष्टाचार भेंट,,,,

shimla,iit mandi,chamba weather,Kinnaur,lahaul and spiti,iim sirmaur,una,kangra weather,nit hamirpur,hpu student portal,hpu result,ignou,hpbose,
ब्राह्मण सभा हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रधान सचिव वित्तायुक्त ओंकार शर्मा से शिष्टाचार भेंट,,,,
प्रधान सचिव वितायुक्त राजस्व,,,,,, ओंकार शर्मा के कुल्लू आगमन के दौरान सर्किट हाऊस कुल्लू में एक शिष्टाचार भेंट में हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष मनमोहन गौतम ने वित्तायुक्त से चर्चा के दौरान आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश के अधिकतर ब्राह्मण देव व शास्त्र विज्ञान में जाना जाता है। जो सदियों से परम्परा अनुसार समाज, समृद्ध संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रह हैं। हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा के लिए व्यापक विज्ञान प्लेटफम देने का प्रयास कर रही है। ब् ब्राह्मण सभा का दृष्टिकोण है कि प्रदेश के कर्मकांड के विज्ञान व ज्योतिष को राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर इस विद्वता को मंच प्रदान करे। हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा प्रदेश में जिला स्तर पर कर्मकांड एवं ज्योतिष का शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान खोलना प्रस्तावित है। इन संस्थानों में पूजा व पुरोहित परंपरा के प्रशिक्षण के साथ साथ देशाचार व शास्त्र के समन्वय कार्य किया जाऐगा कि कर्मकांड व देव ज्योतिष के विज्ञान को परिभाषित करने के साथ-साथ सर्वजन हिताय के भाव को समाज में स्थापित कर सके। प्रदेशाध्य ने वितायुक्त से आग्रह किया कि हर ज़िले में सरकार इन संस्थानों को खोलने के लिए पांच विधा भूमी का प्रावधान उसी आधार पर करें जिस तरह सरकारी विभागों को जनहित में भूमि दी जाती है। 
वितायुक्त ने देव विज्ञान पर गहन चर्चा की व शास्त्र विज्ञान का आज की जरूरत बताया। प्रदेशाध्यक्ष के साथ प्रदेश सभा के मुख्य सलाहकार पंडित देवराज शर्मा, प्रदेश महासचिव लीलागोपाल शर्मा ,भूपिंदर गौतम उपस्थित रहे। चर्चा में भाग लेकर शास्त्र व देव विज्ञान की सार्थकता पर बल दिया

Post a Comment